By: एजेंसी | Updated at : 12 Sep 2018 04:45 PM (IST)
नई दिल्लीः केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि वित्त मंत्रालय ने पैन कार्ड नियमों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि अकेले रहने वाली महिलाओं को अपने बच्चों का पैन कार्ड बनवाने में पूर्व पति के नाम का उल्लेख नहीं करना पड़े.
मेनका ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे यह जानकार खुशी हुई है कि वित्त मंत्रालय ने पैन कार्ड नियमन में संशोधन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है ताकि अकेले रहने वाली महिलाओं को अपने बच्चों का पैन कार्ड बनवाने में पूर्व पति के नाम का उल्लेख नहीं करना पड़े’
I am happy to know that the @FinMinIndia has started the process of amending PAN Card Regulation so that single women can obtain PAN Card for their children without mentioning name of ex husband.
— Maneka Gandhi (@Manekagandhibjp) September 12, 2018
दरअसल, मेनका गांधी ने पैन कार्ड नियमन में बदलाव की मांग करते हुए जुलाई महीने में वित्त मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने कहा था कि बच्चों के लिए पैन कार्ड बनवाने में उनके पिता का नाम न लिखने के विकल्प की व्यवस्था की जाए. मंत्री के मुतबिक तलाकशुदा महिलाओं, सिंगल मदर या पति से अलग हो चुकी महिलाओं के बच्चों के सामने कई तरह की समस्याएं आती हैं, इसलिए ऐसे बच्चों को पैन कार्ड में पिता का नाम न लिखने का विकल्प भी दिया जाना चाहिए. मौजूदा नियमों के तहत पैन कार्ड के लिए आवेदन करते वक्त फॉर्म में पिता का नाम देना अनिवार्य है.
Year Ender 2025: IPO बूम के बीच निवेशकों को करारा झटका, लिस्टिंग के बाद 50% तक टूटे शेयर
न मिलेगा DA और न मिलेगा 8वें पे कमीशन का लाभ! वायरल मैसेज से परेशान केंद्रीय कर्मचारी
2026 में आने वाला है दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ, क्या भारतीयों को मिलेगा दांव लगाने का मौका?
आईपीओ की बहार! अगले हफ्ते चार कंपनियों का खुल रहा IPO, 15 कंपनियां होंगी लिस्ट
ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक; जानें कितना उछला भाव?
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की अब नहीं चलेगी मनमर्जी, फीस पर सरकार ने कसा शिकंजा, नया कानून लागू
ISI के निशाने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई, Z+ सिक्योरिटी मिली हुई
स्टीव स्मिथ से डेवोन कॉनवे तक, ऑक्शन में नहीं बिके कई स्टार खिलाड़ी; देखें अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट
Year Ender 2025: 'कांतारा चैप्टर 1' से 'सु फ्रॉम सो' तक, साउथ की इन फिल्मों ने की बंपर कमाई